महाराष्ट्र : गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित

By: Pinki Sat, 26 June 2021 11:47:48

महाराष्ट्र : गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित

शनिवार को दिल्ली से गोवा (Delhi To Goa) जा रही राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास करबुदे सुरंग में राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। जिस जगह पर ट्रेन पटरी पर उतरी, वह मुंबई से 325 किलोमीटर दूर है। इस हादसे के कारण कोंकण रेल मार्ग बाधित हो गया है, जिस पर रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही थी। सुबह जब यह ट्रेन रत्नागिरी के पास करबुदे सुरंग में घुसी तो यह पटरी से उतर गई। यह घटना आज सुबह करीब 4:30 बजे की है।

हादसे की जानकारी मिलते ही कोंकण रेलवे की व्यवस्था तत्काल मौके पर भेज दी गई है और इंजन को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस हादसे के कारण कोंकण रेलवे लाइन पर विभिन्न ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है। इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन करने वाले कोंकण रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतरी।

अधिकारी ने कहा, दुर्घटनास्थल पर एक रेल रखरखाव वाहन (आरएमवी) पहुंच गया है। ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के उपकरण के साथ एक दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) रत्नागिरी से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।

कोंकण रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सचिन देसाई ने कहा कि सौभाग्य से इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और सभी यात्री डिब्बों में सुरक्षित थे। उन्होंने बताया कि रेलमार्ग अगले कुछ घंटों में पूर्ववत कर दिया जाएगा।

बता दें कि मुंबई (महाराष्ट्र) के पास रोहा और मैंगलोर (कर्नाटक) के पास थोकुर के बीच 756 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रेल संचालन की जिम्मेदारी कोंकण रेलवे की है। यह मार्ग तीन राज्यों – महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में फैला हुआ है और इस मार्ग में कई नदियां, घाटियां और पहाड़ पड़ते हैं, जिसके कारण यह रेलवे के चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक है।

ये भी पढ़े :

# khatron ke khiladi 11: डर के मारे श्वेता तिवारी का हुआ बुरा हाल, रोहित शेट्टी से कहा- 'सर नहीं कर सकती मैं'

# Salman Khan ने फिर की FWICE के 25 हजार सदस्यों की आर्थिक मदद, बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए 1500 रुपये

# Petrol-Diesel Price 26 June 2021: आज पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी, इन शहरों में भी 100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल

# घर की खुशहाली छीनने का काम करती हैं ये 8 चीजें, बना सकती हैं कंगाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com